Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

बच्चे खेल महाकुंभ में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले – ई० वीरेन्द्र कुमार मिश्र

– बच्चों के स्वास्थ्य लिए खेल महत्वपूर्ण
-बच्चे खेल में प्रतिभाग करने से निखरती है प्रतिभा

– केन्द्रीय गृह मंत्री और उ० प्र० के मुख्यमंत्री महाकुंभ खेल कार्यक्रम का कल करेगें शुभारंभ

बस्ती।(संवाददाता अरुण कुमार) जिले में 13 नवंबर से 21 नवंबर तक खेल महाकुंभ का आयोजन होना सुनिश्चित है।खेल महाकुंभ का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा होगा । इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बस्ती जिले के समस्त बच्चों से खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने की अपील किया है इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा है कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और खेल में प्रतिभाग करने से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है । शहीद सत्यवान स्टेडियम बस्ती में खेल महाकुंभ में जिले के समस्त बच्चे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । केन्द्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का हेलीपैड एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती में बना है जहां से केन्द्रीय गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री उतर कर शहीद सत्यवान स्टेडियम में खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे ।खेल का शुभारंभ करने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री शिव हर्ष पीजी कॉलेज बस्ती में जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे ।जनसभा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे । वरिष्ट समाजसेवी इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने कौशल का प्रदर्शन करना है जिससे पूरे जिले में एक अच्छा संदेश बालक बालिकाओं को जाए । खेल महाकुंभ में 15000 लगभग बच्चे प्रतिभाग करेंगे और खेल महाकुंभ कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में छात्र पहुंचकर खेल महाकुंभ कार्यक्रम को सफल बनाएं ।