Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

‘ग्राम समाधान दिवस’ पर प्रशासन पहुंचा जनता के द्वार

-ग्राम स्तर की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही हुआ समाधान

देवरिया। जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर आयोजित हो रहे ‘ग्राम समाधान दिवस’ में ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आवेदन कर अपनी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान प्राप्त किया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ग्राम समाधान दिवस के अन्तर्गत विकास खण्ड सलेमपुर के अन्तर्गत 2 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत धनपुरवा के निरीक्षण के समय इस ग्राम पंचायत में विकास एवं राजस्व के कई प्रकरण आये, जिन्हें ग्राम पंचायत की पंजिका में दर्ज किया गया है। इस आवेदन पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान, दिव्यांग पेंशन, वरासत परिवार रजिस्टर की नकल देने आदि की मांग की गयी है। संबंधित ग्राम सचिव एवं लेखपाल को निर्देशित किया गया कि आज ही प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण कर दिया जाए। ग्राम पंचायत निजामाबाद के निरीक्षण के समय नाली निर्माण से संबंधित आवदेन पत्र प्राप्त हुए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इसका आज ही मौके पर जाकर जाँच कर निस्तारण कर दिया जाए तथा ग्राम समाधन दिवस का प्रचार-प्रसार कराते हुए इसमें अधिक से अधिक जन समस्याओं का निदान कराया जाए।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*