Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

ग्लोबल इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओ ने बनायी स्वास्थ्य एंव जागरूकता संवंधित रंगोली।

कांटे,संतकबीरनगर:बुधवार को संतकबीरनगर के चुरेब स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ पैरा मेडिकल साइंस में दीपावली के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी।प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ कर प्रतिभाग किया।

ग्लोबल इंस्टीट्यूट में दीपावली के अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने हृदय गति रूकने से हो रही मौत जागरूकता, बेटी बचाओ पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने, मरने के बाद भी आप की आंखें दुनिया देख सके नेत्र दान सहित अन्य विषयों पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश किया। प्रतियोगिता में डी एम एल टी, बी एम एल टी, जी एन एम, ए एन एम, डी फार्मा, बी फार्मा सहित अन्य छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वीरू चौधरी,एम. डी.रामचन्द्र चौधरी , अध्यापक सुनील कुमार गुप्त, आलोक साहू,दीपक पटेल,राहुल त्रिपाठी, श्रृष्टि, अंबिका यादव ,आराध्या चतुर्वेदी , सौम्या पाण्डेय, सच्चिदानन्द चौधरी व अन्य मौजूद रही।