Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

नीट के परिणाम घोषितः अपराईज ट्यूटोरियल्स के 2 छात्रों को मिली सफलता

बस्ती। मंगलवार को घोषित हुये नीट के परिणामों में अपराईज ट्यूटोरियल्स के 2 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। निदेशक ई0 अरूण कुमार एवं ई0 ऋषभ राज ने सफल परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि कोरोना संकट काल की बाधाओं के बीच छात्रों ने अपना श्रेष्ठतम दिया। उनकी सफलता में शिक्षकांें की विशेष भूमिका है।
बताया कि नीट परीक्षा में सुहेल अंसारी ने 578 अंक अर्जित कर कैटगरी रैंक 4507 एवं गोपाल ने 562 अंक प्राप्त कर किसा। उन्हें कैटगरी रैंक 16524 हासिल हुआ है।
अपराईज ट्यूटोरियल्स के 2 परीक्षार्थियों की सफलता पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. एस.पी. चौधरी, डा. के.के. सिंह, डा. अश्विनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे, आशीष श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। इसी क्रम में अपराइज के विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सतिराम, दिनेश, सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, सोनम पाण्डेय, श्याम जी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन, अजय आदि ने छात्रों के उज्जवलमय जीवन की कामना किया।