Friday, May 17, 2024
बस्ती मण्डल

बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया बस्ती के दो शिक्षकों को सम्मानित

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद की संयुक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने जनपद के दो शिक्षकों सन्तोष कुमार शुक्ल और हरिकृष्ण उपाध्याय को सम्मानित किया है। दो दिवसीय कार्यशाला गत 26 एवं 27 अक्टूबर को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंट्रल अलीगढ़ में आयोजित हुई थी जिसमें प्रत्येक जिले से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक अपने उत्कर्ष कार्यों का प्रदर्शन बेसिक शिक्षा मंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किए। जिसके लिए शिक्षकों को मंत्री ने सम्मानित किया। जिसमें बस्ती जिले से हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के सन्तोष कुमार शुक्ल तथा रामनगर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय छितिरगांवा के सहायक अध्यापक हरिकृष्ण उपाध्याय ने शिक्षा मंत्री के सम्मुख प्रस्तुतिकरण दिया। सन्तोष कुमार शुक्ल ने अपने उत्कृष्ट कार्य को मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि वह अपने व्यक्तिगत संसाधन एवं समुदाय के सहयोग से विद्यालय को विभिन्न शैक्षिक संसाधनों से परिपूर्ण, स्वच्छ, सुंदर एवं भौतिक परिवेश का सृजन कर विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बहुत आकर्षक आयोजन किया जाता है। हरिकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद के अंतर्गत पढ़ाई से प्रतियोगिता तक ऑनलाइन क्लासेस, वर्कशीट, सैनिक स्कूल, विद्या ज्ञान परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना जैसी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस संबंध में उन्होंने मंत्री के समक्ष अपना विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।