Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

जीवीएम में दीपावली की धूम, रंगोली के साथ जले आस्था के दीपक

बस्ती। दीपावली पर्व को लेकर स्कूलों में विशेष उत्साह देखा गया। मंगलवार को जी०वी०एम० कान्वेट स्कूल के परिसर में ‘कार्ड बनाओ दिया सजाओ’ और ‘रंगोली बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और दियो को सजाया तथा आकर्षक रंगोलिया भी बनायीं।नर्सरी के बच्चो ने विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह एंव शिक्षिकाओ के संरक्षण में फुलझड़िया जलायी एंव आतिशबाजी की।
विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह ने सभी प्रतियोगिता का निरीक्षण किया एंव बच्चो का उत्साह वर्धन किया, कहा कि दीपावली के अवसर पर पटाखों एंव फुलझड़ियो को कम से कम जलाये क्योकि इससे वायु प्रदूषण होता है जो कि हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक है। यह पर्व अन्याय पर न्याय के विजय का संदेश देता है।
कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा एक से चार दिया सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा पांच से आठ एंव रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा नौ से बारह तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया । ‘ रंगोली बनाओ ’ प्रतियोगिता हाउस के क्रम में आयोजित करायी गयी । कार्ड बनाओ ‘प्रतियोगिता में ऐश्वर्य प्रथम मोहम्मद सफवान द्वितीय तथा आयुष वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिया सजाओ प्रतियोगिता में वैभव प्रथम ,शिवेश द्वितीय तथा शिविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में रेड हाउस एंव ग्रीन हाउस संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, येलो हाउस ने द्वितीय एंव ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राकेश, राजेश नितेश ,साकेत ,अनिल ,गिरीश,जमदग्नि ,नेहा मीनाक्षी,आकांक्षा ,अजिता ,राबिया ,निगहत ,धर्मेंद्र ,मंजू,ममता ,पूजा रुबीन हिना सहित आदि शिक्षक , शिक्षिकओं ने योगदान दिया।