Wednesday, April 30, 2025
गोरखपुर मण्डल

स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवरिया।आज रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में, जनपद देवरिया में मतदाता जागरूकता हेतु चलाई जा रही स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने छात्रों एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए 1 नवंबर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बढ़चढ़कर सबकी भागीदारी की बात कही एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण की विशेष तिथियों 7,13, 21और 27 नंबर को लोगों को बीएलओ के माध्यम से अपना नाम जांचने,त्रुटिसुधार एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा आलोक पांडेय एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान की शपथ दिलाते हुए हुए निष्पक्ष मतदान कि अपील करते हुए मतदान में महिलाओं और दिव्यांगों की भागीदारी बढाने की बात कही।
इस अवसर पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक संजय तिवारी, नरेंद्र मोहन सिंह,सत्य प्रकाश त्रिपाठी, पंकज कुमार शुक्ल, सुधांशु शर्मा, ऋषिकेश जायसवाल, बालेंदु मिश्रा,नित्यानंद यादव,गोविंद सिंह,परवीन सिंह,श्यामदेव सिंह यादव,अनिल कुमार मिश्रा,अंजनी द्विवेदी, अर्चना शुक्ला, पल्लवी सिंह, स्तुति पाण्डेय,रमा सिंह, संजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में देसही देवरिया ब्लाक में क्रीड़ा रैली के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद एवं बैतालपुर ब्लाक में खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय रहे।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*