Tuesday, July 2, 2024
हेल्थ

मानसिक बीमार महिला को मिला अपना परिवार

– मानसिक स्वास्थ्य विंग के स्टॉफ की मेहनत लाई रंग

बस्ती। मानसिक रूप से बीमार महिला को इलाज के बाद अपना परिवार मिल गया है। जिला अस्पताल की मानसिक स्वास्थ्य विंग की मेहनत से यह काम संभव हो सका। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद सामान्य हुई महिला अपने घर का पता बता सकी। पुलिस की मदद से उसके घर वालों को सूचना देकर उन्हें बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द किया गया।
छह अक्टूबर 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 50 वर्षीय महिला को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। उस समय महिला की दिमागी हालत काफी खराब थी तथा वह काफी उग्र थी। चिकित्सकों ने उसे मानसिक अस्पताल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहां पर कानूनी अड़चन के कारण महिला को भर्ती नहीं कराया जा सका और स्वास्थ्य टीम उसे लेकर वापस आ गई।
मामले की सूचना प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके वर्मा को होने पर उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य विंग को केस ट्रांसफर कराया तथा मनोरोग चिकित्सक डॉ. एके दूबे को इलाज में सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ. दूबे व डॉ. राकेश कुमार की देख-रेख में उसका इलाज शुरू कराया गया। सुरक्षा की दृष्टि से महिला को बर्न वार्ड में रखा गया। उस समय महिला किसी से बात तक नहीं कर रही थी।
डॉ. दूबे ने बताया कि हमने सबसे पहले मरीज का इलाज इंजेक्शन से शुरू किया तथा हालत कुछ सामान्य होने पर उसे दवाएं देनी शुरू की गई। दवाओं ने जब अपना असर दिखाना शुरू किया तो महिला काफी सामान्य हो गई तथा उसने अपना पता बताया। पुलिस के जरिए उसके जौनपुर स्थित परिजनों को सूचना भेजी गई। जौनपुर में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। परिजन जिला अस्पताल आए और उसे लेकर गए। उनसे कहा गया है कि वह महिला का नियमित इलाज कराएं, वह पूरी तरह स्वस्थ हो सकती है।