Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

परिषदीय बच्चो की थाली में शामिल होगा मशरूम

बस्ती/ जनपद के दुबौलिया ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चो को पोषण व प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में ऑयस्टर मशरूम को शामिल करने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन व सिद्धार्थ एफपीसी द्वारा एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया। जिसके साथ परिषदीय विद्यालयों के मेन्यू में ओएस्टर मशरूम को शामिल किए जाने का रास्ता प्रशस्त हो गया। यह योजना सरकार द्वारा जारी पत्र व जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की तकनीकी सहायता इकाई (बिल एन्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन समर्थित) के समन्वय से शुरू की गई है।
जिले के दुबौलिया ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट के तहत बच्चो के एमडीएम के मेन्यू में पोषण बढ़ाने के क्रम में प्रोटीन की प्रचुरता वाले मशरूम की ओएस्टर किस्म को शामिल किए जाने को लेकर उपनिदेशक कृषि के कार्यालय में आयोजित बैठक में योजना के सफल क्रियान्यवयन को लेकर आपसी सहमति बनी। जिसमें यह तय किया गया कि ओएस्टर मशरूम का उत्पादन एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। जिसकी खरीददारी सिद्धार्थ एफपीओ द्वारा की जाएगी जो बेसिक शिक्षा विभाग को सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को मशरूम की उपलब्धता कराएगा। इससे न केवल बच्चों में पोषण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि समूह की महिलाओं को ग़ांव में ही रोजगार मिलेगा और किसानों द्वारा गठित एफपीओ के सदस्यों को आमदनी होगी। उपरोक्त बिंदुओं पर आपसी सहमति बनने के बाद जिला समन्वयक एमडीएम अमित कुमार मिश्र, जिला मिशन प्रबंधक मारुतेन्द्र पीबी पाल, व सिद्धार्थ फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी की तरफ से प्रगतिशील किसान राम मूर्ति मिश्र ने संयुक्त रूप से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू) साइन किया। जिसमें तकनीकी सहायता यूनिट के सुरुपा चक्रवती व अर्जुन आनंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर प्रगतिशील किसान आज्ञाराम वर्मा, विजेन्द्र बहादुरपाल, संकटहरण पाण्डेय मौजूद रहे।