Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

टीम उदय ,, के नाथनगर ब्लाक के भावी ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी कृष्ण चन्द्र यादव की दवेरारी से अन्य दावेदारों में बढ़ी बेचैनी

नाथनगर/संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जनपद के माने जाने समाज सेवी व सूर्या इंटर नेशनल एकेडमी के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के बेहद करीबी आरपी यादव महाविद्यालय महुली के प्रबंधक कृष्ण चन्द्र यादव जब नाथनगर ब्लाक क्षेंत्र के क्षेत्र पंचायत केवटली से अपनी लोकप्रियता के चलते निर्विरोध क्षेंत्र पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचित चुने गए तभी से क्षेंत्र में यह चर्चा का विषय बना रहा की कृष्ण चन्द्र यादव आने वाले ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में नाथनगर ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार होगें और हुआ भी वही जैसे ही पंचायत चुनाव का परिणाम दो और तीन मई को घोषित हुआ तो डा उदय प्रताप टीम के व उनके बेहद करीबी आरपी यादव महाविद्यालय के प्रबंधक कृष्ण चन्द्र यादव ने नाथनगर ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार के रुप में उभर खर सामने आ गए और मंगलवार से ही वह अपने कुछ समर्थकों के साथ नाथनगर ब्लाक क्षेंत्र से नवनिर्वाचित क्षेंत्र पंचायत सदस्यों के घर पहुंच कर उनसे मिलकर उन्हें साल भेंट कर व मिठाई खिलाकर फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई देने का शीलशीला शुरु किर दिया जो लगातार जारी है टीम उदय ,, के कृष्ण चन्द्र यादव प्रमुख पद के प्रलब दावेदार की बातों पर गौर करें तो वह इसके पहले अपने ग्राम पंचायत बारीडिहा से निवर्तमान ग्राम प्रधान रह चुके है और राजनिति के अनुभवि खिलाड़ी होने के बावजूद वह एक मिलनसार ,मृदुल वाणी व सरल स्वभाव के रूप में जाने व पहचाने जाते है श्री यादव के इस दावेदारी से अन्य दावेदारों में बेचैनी बढा़ दी । वही कृष्ण चन्द्र यादव ने एक मुलाकात के दौरान कहा कि क्षेंत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान हमारी पहली प्राथमिकताओं में है उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने पाऐगा । उन्होंने कहा कि यदि मुझें मौका मिला तो नाथनगर ब्लाक को आदर्श ब्लाक बना कर ही रहूंगा और क्षेंत्र पंचायत सदस्यों के सहयोग से मिलजुल कर नाथनगर क्षेंत्र के हर गांवों में अधूरे पड़े विकस कार्यो को पूर्ण कराने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।