Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती। केंद्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशन में बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती द्वारा श्रीमती कृष्णा कुमारी पाण्डेय कन्या विद्यालय एवं सरस्वती विद्या मन्दिर शिवा कालोनी में सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा निवारक सतर्कता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया गया। प्रतिभागियों को क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के प्रमुख श्री भीमा द्वारा प्रशंसा पत्र व पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक के पूर्व उप महाप्रबंधक श्री एस एन सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, एवं विजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं एवं छात्रों को बैंक से संबंधित आए दिन होने वाली धोखाधड़ी के प्रति जागरूक रहने के लिए महत्वपूर्ण तरीके/सावधानियों के संबंध में बृहद चर्चा की गई।