Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता शिविर में महिलाओं को सम्मानित कर बढाया हौसला

बस्ती । रविवार को भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद द्वारा दुबौलिया विकास खण्ड के चिलमा बाजार स्थित धर्मशाले पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने लोगों का आवाहन किया कि वे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु घूस देना बंद करेें। यदि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी मांगता हो तो उसकी शिकायत करें। बिना जन जागरूकता के भ्रष्टाचार पर नियंत्रण आसान नहीं है।
जागरूकता शिविर के बाद परिषद की ओर से जरूरतमंद महिलाओं में उनका हौसला बढाने के लिये साड़ी, सिलाई मशीन और आलमारी भेंट किया गया। राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि बेटियों, महिलाओें को मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत के संकल्प को साकार करना होगा।
दुबौलिया थानाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने अभियान की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता है।
शिविर को के.पी. मिश्र, डा. प्रेम त्रिपाठी, वृजेश पटेल, राम शिरोमणि चौधरी, जवाहर लाल विश्वकर्मा, विनोद सिंह, जवाहर लाल चौधरी, अमित तिवारी, हरिशंकर पाण्डेय, अमरनाथ प्रधान, शिव पूजन, सर्वदेव आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि परिषद का प्रयास सराहनीय है। जागरूकता से लोग थाना, तहसील, अस्पताल आदि में रिश्वत देने से बचेंगे और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं में भी रिश्वतखोरी का विरोध करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालती कुमारी, लक्ष्मी मिश्र, अंजू देवी, आकांक्षा, कीर्ति दूबे, श्रद्धा सिंह, दिव्या सिंह, अर्चना, पूनम, संगीता, सरोजनी, डा. हरीलाल, पप्पू चौधरी, शिव प्रसाद, रामकेश, शिवचरन, रामचरन, सियाराम यादव, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।