Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पुण्य तिथि पर याद किये गये बस्ती के प्रथम सांसद पं. उदयशंकर दूबे

बस्ती । बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद पं. उदयशंकर दूबे को उनकी 54 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। कला प्रसार समिति के सचिव हरि स्वरूप दूबे के संयोजन में कलेक्टेªट परिसर में संगोष्ठी कर वक्ताओं ने उनके योगदान को रेखांकित किया।

सूर्यकान्त त्रिपाठी, घनश्याम मिश्र, गौरवमणि त्रिपाठी, वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ल ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये संघर्ष से लेकर नव निर्माण में प्रथम सांसद पं. उदयशंकर दूबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अनेक शिक्षण संस्थानों, गांधी कला भवन की स्थापना के साथ ही उन्होने अनेक कार्य किये। इसके लिये उन्हें सदैव याद किया जायेगा। कहा कि आज गांधी कला भवन पर जबरिया विकास प्राधिकरण का कार्यालय बना दिया गया है। समिति लगातार संघर्ष कर रही है, आज नहीं तो कल न्याय की जीत होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष तिवारी, विवेक पाल, प्रदीप यादव, कलेक्टर तिवारी, परवेज खान, अभिषेक, मुन्ना गुप्ता, सीताराम, विक्रम शाही, सोमनाथ पाण्डेय, गुड्डू गुप्ता, कृष्णानन्द, सोनू यादव, विद्या प्रसाद पाण्डेय आदि शामिल रहे।