जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पांडे ने बताया कि एजुकेशनल सोसायटी, मड़हाराजा के प्रबन्ध समिति का निर्वाचन दिनांक 24 सितम्बर 2020 को अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में होगा
संत कबीर नगर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय ने बताया है कि सहायक रजिस्ट्रार फर्मस् सोसायटीज एवं चिट्स गोरखपुर के आदेश के क्रम में संस्था सिराजुल उलूम एजुकेशनल सोसायटी, मड़हाराजा पो0 महुली, संत कबीर नगर के प्रबन्ध समिति का निर्वाचन दिनांक 24 सितम्बर 2020 को कार्यालय-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संत कबीर नगर में होना प्रस्तावित है। उक्त तिथि को पूर्वान्ह 10 बजे से 10ः30 तक नामांकन आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा किया जाना, पूर्वान्ह 11 से 12 बजे तक नामांकन प्रक्रिया, अपरान्ह 12ः30 बजे से 01 बजे तक नाम वापसी, और अपरान्ह 02ः00 बजे से 03ः00 बजे तक मतदान की अवधि , अपरान्ह 03ः30 बजे 04ः00 बजे तक मतगणना एवं सांय 05 बजे चुनाव परिणाम की घोषण की जाएगी।
उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त संस्था के सभी सदस्यगण नियत तिथि/समय पर कम से कम दो पहचान पत्रों के साथ कार्यालय में उपस्थित रहें और कोविड-19 के दृष्टिगत शाासन के निर्देशानुसार मास्क एवं सेेनेटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए प्रबन्ध समिति का चुनाव कराया जाएगा।
Like
Comment
Share