Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

बिछडुे मिले, खोया पाया  माध्यम शिविर का समापन

बस्ती। बुधवार को देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे  बिछडुे मिले, खोया पाया  माध्यम शिविर का समापन समाजसेवी एवं होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने किया। कहा कि इस वर्ष कोरोना से बचाव के चलते जहां दुर्गा पूजा का आयोजन सिमट सा गया वहीं तीन दिन से लगातार जारी बरसात  ने देवी भक्तांें की भी परीक्षा लिया इसके बावजूद लोगों ने देवी प्रतिमाओं की परम्परागत ढंग से पूजन अर्चन किया।
शिविर संचालक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि खोया पाया शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा। इस वर्ष शिविर में कुछ बच्चे ही भूले भटके पहुंचे जिन्हें उनके परिजनों से मिलाया गया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चौधरी गिल्लम ने एपीएनपीजी कालेज के निकट समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित  बिछडुे मिले, खोया पाया माध्यम शिविर के समापन में कहा कि कठिनाईयों हमें और बेहतर करने का साहस देती है। निश्चित रूप से आने वाले वर्षो में दुर्गा पूजा समारोह पूरी भव्यता से मनाया जायेगा। जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा शिविर संचालन की पहल सराहनीय है।
खोया पाया शिविर के समापन  पर मुख्य रूप से दिलीप पाण्डेय, दुर्गेश मिश्र, गोविन्द पाण्डेय, शरद सिंह रावत, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, विजय प्रकाश गोस्वामी, सन्तोष पाण्डेय, अम्बिका यादव, विश्वनाथ जायसवाल, बब्लू तिवारी, भोला जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, संजय गुप्ता, संजय यादव, मिन्टू गिरी, रमेश चौधरी, भोला जायसवाल, भूपेन्द्र चौधरी, शिव प्रकाश सोनी, राकी सोनी, कौशल पाण्डेय, हेमन्त कुमार मिश्र, प्रभात सोनी आदि शामिल रहे।