Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जनपद में महर्षि बाल्मीकि जयन्ती पूरे उत्साह से मनायी गयी

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शासन के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के कुशल मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर खलीलाबाद में महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती पूरे उत्साह, उमंग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनायी गयी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ एवं मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महर्षि जयंती के शुभ अवसर पर सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी अपने बचपन में धार्मिक कार्यों से बहुत दूर रहे, परन्तु जब उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ तब प्रभु श्री राम के शरण में चले गये और प्रभु की भक्ति में लीन हो गये। उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति और आत्म शक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। महर्षि बाल्मीकि जी के जयन्ती के अवसर पर हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महर्षि वाल्मीकि जयंती का यह कार्यक्रम सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल ‘‘महेश मौर्या एण्ड लोग गीत पार्टी‘‘ के कलाकारों द्वारा महर्षि बाल्मीकि रामायण पाठ एवं गीत प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार महर्षि बाल्मीकि जयन्ती जनपद के सभी विकास खण्डों व तहसीलों के अन्तर्गत महर्षि बाल्मीकि जी से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर भी पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनाते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर के महन्त श्रद्धेय श्री श्री 108 श्री कृष्ण मुरारी दास जी, पी0डी0 डी0डी0 शुक्ल, अपर जिला सूचन अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद सुरेश कुमार मौर्य, सहित अन्य आगंन्तुक एवं भक्तगण उपस्थित रहें।
सूचना कार्यालय द्वारा जनहित में प्रसारित।