Wednesday, June 26, 2024
गोरखपुर मण्डल

रावण का प्रतीक पुतला जलाकर बच्चों ने मनाया विजयोत्सव

-बुराई पर अच्छाई की शाश्वत जीत का प्रतीक है दशहरा- डॉ० रोहित गुप्ता

गोरखपुर।(गुरूमीत सिंह)शहर के बेतियाहाता साउथ में स्थित पूर्वी आवास विकास कॉलोनी के बच्चों व बड़ो ने मिलकर विजयादशमी का उत्सव धूम धाम से मनाया। सभी बच्चों ने मिलकर रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। इस मौके पर जहाँ कॉलोनी के बच्चे बहुत ही उत्साहित थे वहीं कॉलोनी के बड़े-बजुर्गों ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पवन बंका ने कहा कि हर वर्ष की तरह सभी ने मिलकर विजयादशमी के पावन पर्व पर भगवान राम की उपासना की व बच्चों को इस त्यौहार का अर्थ समझाया। कॉलोनी के ही निवासी ब्रम्हानन्द ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत सदैव होती है। हम सभी को प्रभु राम के जीवन आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
उत्सव के मौके पर वंश, वैष्णवी, अंजनी, राधा, हर्ष, वृद्धि, शुभम।अगम, अनन्या, शालिनी, प्रियंका, राहुल, शिवम व अन्य लोग उपस्थित रहे।