Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

ठीक से धुला जाय तो कई बीमारियों से बचा जा सकता हैं-सालिनी मिश्रा

बनकटी/बस्ती । 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय विश्व हाथ धुलाई दिवस पर अवकाश होने के चलते संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को तथा विद्यालय परिवार को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सालिनी मिश्रा ने कहा यदि हाथ ठीक से धुला जाय तो कई बीमारियों से बचा जा सकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, खुले में शौच करना, मच्छरो के रोकथाम, साफ सफाई आदि के बारे में विस्तार से बताया साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दिमागी बुखार के रोक थाम तथा 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से बताया। ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि मुहल्ला निगरानी समितियों को को जागरूक किया जा रहा है, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था फागिंग के साथ झाड़ियों की सफाई भी करायी जा रही है। प्रधानाध्यापक मुहम्मद इकबाल ने कहा हमारे हाथों में अदृश्य रूप में गंदगी छिपी होती है जो किसी वस्तु को छूने से उनका उपयोग करने एवं कई तरह दैनिक कार्य करने के कारण होता है, यह गन्दगी बगैर हाथ धोये खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से हमारे शरीर में जाती है और बीमारियों को जन्म देती है हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्टूवर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। वही 15 अगस्त को अवकाश होने के चलते आज ही विद्यालय विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।
इस दौरान अभिभावकों की एक मीटिंग की गई, जिसमें बीएमसी यूनीसेफ सालिनी त्रिपाठी, ग्राम प्रधान राजेन्द्र चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापक व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल, ए०आर०पी० दीपक पाण्डेय, संरक्षक रामचन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राम रेखा चौधरी, जिला प्रचार मंत्री मारूफ खान, मुकेश, बिन्दु, अनुपम मिश्र, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, सावित्री, अजय शुक्ला, बृजेश शुक्ला, मीरा, आशा, रंजना, मालती, कविता, राम अज्ञा चौधरी, ओम प्रकाश शुक्ला, सावित्री देवी तथा समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।