Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

लखीमपुर के शहीद किसानों को दिया गया श्रद्धांजलि

बस्ती। लखीमपुर खीरी में किसानों व पत्रकार के हत्या को ले कर संयुक्त किसान मोर्चे के देश व्यापी श्रद्धांजलि दिवस मनाए जाने के आवाहन के क्रम में बस्ती मे किसान मजदूर संगठनों द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंग के मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दिया गया।

रोडवेज़ तिराहे पर स्थित भगत सिंह पार्क में किसान सभा,भाकियू , खेत मज़दूर युनियन , स्वराज इंडिया ,यूपीएमएसआरए ,अर्जक संघ, जनवादी नौजवान सभा ,भारतीय मजदूर आंदोलन ,सीटू ,जनवादी महिला समिति सहित शहर के अन्य संभ्रांत नागरिकों ने मोमबत्ती जला कर 04 शहीद किसानों व शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि के पश्चात तीनो काले क़ानूनो को रद्द किए जाने, एमएसपी की गारंटी देने ,प्रस्तावित बिजली कानून समाप्त किये जाने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम गढ़ी चौधरी, अशर्फीलाल ,के के तिवारी,वंदना,सुधाकर शाही, अनिल सिंह, 0रघुनाथ पटेल ,राम सुरेमन, मोहम्मद फ़ुजैल ,रंजीत श्रीवास्तव, ध्रुव चंद ,नवनीत यादव ,रामानंद , मुकेश, दिग्विजय सिंह, बैज नाथ यादव ,शिव चरण निषाद ,जोगेंद्र ,राम प्रकाश आदि दर्ज़नो लोग शामिल रहे।