Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

संतकबीरनगर(कालिन्दी मिश्रा) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 02/10/2021 से दिनांक 14/11/2021 के मध्य मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज ज़िले में विभिन्न स्थानों पर विधिक सहायता और जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ जिला जज संत कबीर नगर लक्ष्मी कान्त शुक्ला के आदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिकेश कुमार की नेतृत्व आज ज़िला चिकित्सालय खलीलाबाद , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैसर बाजार (मलौली) तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में उपस्थित मरीजों एवं उपस्थित आम लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और जब मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तभी व्यक्ति वास्तव में स्वस्थ होगा। वर्तमान में छोटे-छोटे बच्चे भी तनाव के कारण अवसाद ग्रस्त हो रहे है। बच्चे ही नहीं बल्कि हर उम्र के व्यक्ति किसी न किसी कारण से तनावग्रस्त रहते है जो मानव-जीवन के लिए घातक है। तनाव का मुख्य कारण पारिवारिक विघटन है जो संयुक्त परिवार के महत्व को दर्शाता है। जिले में आयोजित कार्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य विषय के साथ-साथ शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार तहसील घनघटा में तहसीलदार रत्नेश तिवारी के नेतृत्व पराविधिक स्वयंसेवक उदयभान एव लल्लन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैंसर बाजार(मलौली) धनघटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर आम जनता को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पाम्प्लेट्स का वितरण कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी दी गई। जिला चिकित्सालय पर प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार के साथ कार्यालय सहायक आर० भवन चौधरी, पराविधिक स्वयं सेवक स्वरेन्द्र एवं जिला चिकित्सालय डॉ सोहन शर्मा, विजय कुमार चीफ फार्मासिस्ट, मनोज कुमार, आशीष कुमार, चंद्रभान, भानु प्रताप समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।