अंशिका के पोषण हेतु प्रशासन ने दिया दुधारू गाय
बस्ती । शासन के निर्देश पर अति कुपोषित बच्चों के पोषण के लिए गोआश्रय स्थल पर दुधारू गाय देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बनकटी ब्लाक के मकदूमपुर गोआश्रय स्थल से थरौली निवासी मोलहू प्रसाद को उनके कुपोषित बच्चे साढ़े तीन वर्षीय अंशिका के पोषण के लिए लगभग 03 लीटर दूध देने वाली गाय सुपुर्द की गई।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० अश्वनी तिवारी ने बताया कि मोलहू प्रसाद को गाय की देखभाल के लिए प्रतिमाह 900 रुपए भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, ग्राम प्रधान शिव प्रसाद उपाध्याय, नोडल पशु चिकित्साधिकारी डॉ० एस डी द्विवेदी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।