शिक्षक समस्याओं को लेकर बैठक में विमर्श, बीएसए को सौंपा 26 सूत्रीय ज्ञापन
बस्ती । बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक श्क्षिक भवन पर जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं पर विचार के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 26 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव बेसिक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक बेसिक, जिलाधिकारी, बीएसए को समय-समय पर ज्ञापन भेजा गया किन्तु अभी तक किसी समस्या का प्रभावी निराकरण नहीं हो सका है।
बीएसए को सौंपे 26 सूत्रीय ज्ञापन में अध्यापक, कर्मचारी, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, रसोईयों आदि को वेतन एवं मानदेय प्रत्येक माह की एक तारीख को भुगतान किये जाने, बकाया वेतन, पीएफ. मेडिकल, सीसीएल, प्रसूति अवकाश, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान आदि के प्रकरण पर पत्र प्राप्त होेने के एक सप्ताह में निस्तारित किये जाने, प्रशासनिक आदेश जारी हुये बिना किसी भी शिक्षक न रोके जाने, जीपीएफ एवं एनपीएस खातों की लेखा पर्ची, पासबुक बनवाकर वितरण किये जाने, बीआरसी से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यालय स्तर तक ले जाने वाले शिक्षकों का किराया भुगतान किये जाने, बीआरसी के मीटिंग हाल में बिजली, पंखा, शौचालय आदि की व्यवस्था कराने, दो पैन नम्बर के मामले शीघ्र निस्तारित किये जाने, अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी करने, ऑन लाइन अवकाश व प्रशिक्षण आदि हेतु टेबलेट उपलब्ध कराने तक स्थगित रखने, शासनादेश के अनुसार डेªस वितरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि द्वारा की जारी बाधाओं को दूर करने, नार्मल स्कूल के नाम दर्ज भवन व जमीन के मुकदमों की समुचित पैरवी कर उसे संरक्षित करने आदि की मांग शामिल है।
बैठक में राघवेन्द्र सिंह, अखिलेश मिश्र, इन्द्रसेन, महेश कुमार, शैल शुक्ल, अभिषेक उपाध्याय, दिवाकर सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, शशिकान्तधर दूबे, रामभरत वर्मा, रीता शुक्ल, राधेश्याम मिश्र, चन्द्रभान चौरसिया, अभय सिंह यादव, सतीश शंकर शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, रक्षाराम वर्मा, सुनील पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ, उमाशंकर मणि, विवेकानन्द चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, राजेश कुमार चौधरी, रमेश चन्द्र चौधरी, बब्बन पाण्डेय, ओम प्रकाश, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, राम प्रकाश यादव, स्कन्द मिश्र, योगेश्वर शुक्ल, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सूर्य प्रकाश शुक्ल आदि शामिल रहे।