Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन बेहाल

मुंडेरवा। मुंडेरवा परिक्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता किसान व्यापारी सभी परेशान है विद्युत कटौती का आलम यह है कि विद्युत कब आएगी और कब जाएगी इसकी जानकारी न तो व्यापारियों को है और न किसानों को है जिससे विद्युत के सहारे रोजगार करने वाले उद्योग कर्मियो के सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की घोषणा की गई थी किंतु उक्त घोषणा पूणतया हवा हवाई साबित हो रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही का आलम है कि विद्युत कब आएगी और कब जाएगी इसका कोई निर्धारित शिडयूल नहीं रह गया है। इतना ही नहीं विद्युत10 मिनट के लिए विद्युत आती है फिर चली जाती है।इससे पता चलता है कि विद्युत विभाग में विद्युत सप्लाई का कोई शिडयूल नही रह गया है । ग्रामीण क्षेत्रों में बिलों के भुगतान के लिए विद्युत विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है ।इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल किसानों द्वारा जमा किए जाने के बावजूद भी सप्लाई नहीं मिल रही है । यदि विद्युत सप्लाई के मामले में सरकार के यही स्थिती रही तो आनेे वाले समय मे आन्दोलन सम्भव हैै।किसानो व्यापारियो ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से विद्युत के मामले में बस्ती जनपद में तत्काल सुधार किए जाने की मांग की है। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही सप्लाई मेे सुधार नहीं किया गया तो जनपद किसानो के सहयोग से बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी सम्पूण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।