Saturday, November 9, 2024
बस्ती मण्डल

नगर पालिका क्षेत्र के दो और वार्डो में आर्थिक जनगणना शुरू

बस्ती । नगर पालिका क्षेत्र के दो वार्डो बेलवाडाड़ी और महरीखांवा में बापू शास्त्री जयन्ती के अवसर पर आर्थिक जनगणना का कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ। अब तक 4 वार्डो में आर्थिक जनगणना का कार्य पूरा हो चुका है।
शुक्रवार को बेलवाडाड़ी की सभासद पूनम श्रीवास्तव और महरीखांवा की सभासद पूनम शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर अपने-अपने वार्ड के आर्थिक जनगणना की शुरूआत किया। महिला सभासदों ने कहा कि इस आर्थिक सर्वेक्षण कल्याणकारी योजनाओं को बनाने, उन्हें पात्रों तक पहुंचाने, उनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
कॉमन सर्विस सेण्टर (सी.एस.सी.) के जिला प्रबंधक राहुल सिंह और सौरभ गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुरूप मोबाइल एप के माध्यम से यह आर्थिक जनगणना की जा रही है। इसमें लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। बताया कि नवम्बर माह तक नगर पालिका क्षेत्र के आर्थिक जनगणना को पूर्ण करने का लक्ष्य है।
आर्थिक जनगणना को हरी झण्डी दिखाकर शुरू करते समय सभासद सोनू पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अभिजीत श्रीवास्तव, मो. शाहिद, गौरव श्रीवास्तव, शहबाज, शिवानी, तन्वी, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।