Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है जिले के सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ झंडारोहण करते हुए पुष्प अर्पित कर दोनों महान विभूतियों को याद किया। इस दौरान डॉ उदय ने कहा कि देश के निर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा ऐसे महान विभूतियों को आज के दिन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या ग्रुप के द्वारा जीपीएस महाविद्यालय खलीलाबाद सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने झंडारोहण करते हुए किया इसके बाद दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्टाफ ने विभिन्न गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि देश के नवनिर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान है वह सत्य और अहिंसा के पुजारी थे हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए देश को आगे ले जाने का काम करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, सीपी श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, बबीता त्रिपाठी, ममता पांडे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।