Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक दयाराम चौधरी ने किया मुण्डेरवा चीनी मिल का औचक निरीक्षण

बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को मुण्डेरवा चीनी मिल एवं गन्ना तौल केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी स्थिति में असुविधा न होने पाये और समय से गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाय।
उन्होने मिल के जी एम बृजेन्द्र द्विवेदी के साथ बॉयलर सेट,गन्ना तौल,चीनी पेराई,मेंटेनेंस आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुन्ना मिश्रा, ओम जी पाण्डेय अजय पाण्डेय, अजय कुमार श्रीवास्तव, आशीष चौधरी, धर्मराज मौर्य,गुड्डू पांडेय, चंद्रभान चौधरी आदि शामिल रहे।