Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस के दिग्गज नेता सईद खान सपा में शामिल हुए

बस्ती।(रवि कौशल) उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दल अपने सियासी-सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने में जुटे हैं तो नेता अपने सियासी भविष्य के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाशने में जुट गए हैं. ऐसे में आयाराम और गयाराम का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है. सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सत्तासीन है, लेकिन दल बदल करने वाले नेताओं का राजनीतिक ठिकाना और पहली पसंद समाजवादी पार्टी बनती जा रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से करीब 2 दर्जन से ज्यादा बसपा नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहकर सपा का दामन थामा तो करीब एक दर्जन से ज्यादा बड़े नेता कांग्रेस का हाथ छोड़कर अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह है कि यूपी में बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मुकाबले सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गैर-बीजेपी नेता ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं? ऐसे में रुधौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रह चुके सईद खान ने कांग्रेस का दामन छोड़कर सपा का हाथ थाम लिया है।सईद खान ने रुधौली विधानसभा जिला पंचायत सदस्य और बभनान नगर पंचायत के सभासदो के साथ 250 समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की है।उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की मौजूदगी आरिफ अंसारी, हनुमान यादव, अभिषेक तिवारी, सिकन्दर अली, ओम प्रसाद चौधरी, सहित तमाम समर्थकों के साथ सपा पार्टी में शामिल हुए हैं।