Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक सम्पन्न

बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जनपद के हर्रैया ब्लाक इकाई के समीक्षा बैठक हनुमान गढी हर्रैया बाजार मंदिर प्रांगण में आहूत की गई ।बैठक के मुख्य अतिथि जनपद के जिला महामंत्री श्री विनय सिंह जी ने सर्वप्रथम बजरंगबली जी का आशीर्वाद लेकर स्वर्गीय श्री अजय उर्फ अज्जू हिंदुस्थानी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए हर्रैया ब्लाक इकाई की समीक्षा बैठक करते हुए ,समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पुनः नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा हिंदू युवा वाहिनी संगठन पूज्य महाराज जी के आशीर्वाद एवं प्रदेश इकाई के दिशा निर्देश पर लगातार कार्यरत है। जिला महामंत्री ने कहा कि बस्ती जनपद एक अनमोल हीरा खो दिया है जिसकी पूर्ति हम सब नहीं कर सकते,लेकिन के पद चिन्हों पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का सफल प्रयास करेंगे। जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले और संगठन को गति मिले। जिला संरक्षक मंडल यशस्वी जिला श्री अर्जुन पंडित जी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा करना तथा इस कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्यरत रहने की आवश्यकता है। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष एवं मनोनीत सभासद हर्रैया श्री अजय कन्नौजिया और संचालन ब्लॉक महामंत्री अनिल उपाध्याय ने किया। मुख्य रुप से उपस्थित जिला आईटी सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, ब्लॉक संयोजक धर्मेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, गुरु प्रसाद, चंदन यादव, रोहित कसौधन, नीरज उपाध्याय , लक्ष्मीनारायण तिवारी ,गुड्डू पांडे धर्मेन्द्र मोदनवाल, सीताराम ,हनुमान शरण, कमलेश तिवारी ,विजय कुमार,भूपरूपनारायण पांडेय, जितेंद्र यादव ,कुन्दन गुप्ता,अरुण गुप्ता मिश्र गुप्ता, अजय मोदनवाल, घनश्याम, कन्हैया यादव, अमरीश गुप्ता, दुर्गेश सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।