Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की विकट समस्याओं को लेकर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) लगातार दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने जहाँ गांव से शहरों तक हुए विकास कार्यों की पोल खोल दी है तो वहीं खलीलाबाद शहर में विधिवत जलभराव को लेकर शुक्रवार को सपा नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा जहाँ जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव व सपा नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में शहर के बीचोबीच जलभराव में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान सपाईयों ने नगरपालिका परिषद व जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि बारिश ने बीजेपी सरकार के विकास कार्यों की पोल को खोल दिया हैं जहाँ खलीलाबाद शहर में जगह-जगह नालियां जाम है व्यापारियों और आम नागरिकों के घरो में पानी घूस गया हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन के कानो में जू तक नहीं रेंग रहा हैं। जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले का सर्वागीण विकास सिर्फ और सिर्फ माननीय अखिलेश यादव द्वारा ही किया जा सकता हु। वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह ने कहा कि जिले में बीजेपी सरकार के विधायक, सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष होने के बावजूद अभी तक खलीलाबाद शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बारिश ने बीजेपी सरकार के विकास के पोल को खोल दिया है। शहर में जनता जनार्दन में हाहाकार मचा हुआ है। बारिश का पानी लोगों के घरों में जा रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा हैं जो काफी निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने जिले की हालत को खस्ताहाल बना दिया हैं। जिलाअध्यक्ष गौहर अली खां ने कहा कि अगर जल्द ही जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सपाई आंदोलन करने के बाध्य होगे।