Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेश

हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमएमएच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

निबंध प्रतियोगिता का विषय “हिंदी की प्रासंगिकता कल और आज” पर प्रतिभागियों द्वारा लेख एकत्र किए गए। सर्वश्रेष्ठ लेख में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सान्त्वना पुरुस्कार क्रमशः करुणा सिंह, उमेश गौतम, तनु तथा भारती और अंजली चौबे को दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने कहा कि हिंदी ही तो है जो विविधताओं से भरे हिंदुस्‍तान को एकता के सूत्र में पिरोती है। वर्तमान परिदृश्य में हम हिन्दी से दूर होते जा रहे। आज युवा हिंदी बोलने में हीन भावना महसूस करते हैं, जबकि अपनी मातृभाषा में बात करने में किसी को कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। इसी धारणा को दूर करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिससे स्वयंसेवक हिंदी की प्रसांगिकता को समझकर अपने विचार रख सके। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी, डॉ अनुपमा गौड़ एवं डॉ संजीत प्रताप ने सभी विजेताओ एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी।