Sunday, May 19, 2024
क्राइम

कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के चलते दिनदहाडे 6 बाल अपचारी फरार

बस्ती। शहर के पचपेडिया रोड पर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से विभिन्न जनपदों के चोरी के मामले मे निरूद्व 6 बाल अपचारी आज दिन दहाडे जेल तोड कर फरार होने मे सफल रहे और जिम्मेदार गहरी नींद मे सोते रहे। एक साथ 6 बाल अपचारियों के फरार होने के सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अमले मे हडकम्प मच गया। हलांकि पुलिस अधीक्षक आषीश श्रीवास्तव ने 4 पुलिस टीमों का गठन कर बाल कैदियों को पकडने के लिए लगा दिया है। बाल कैदियों के दिन दहाडे फरार होने की सूचना मिलते ही समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अमला बाल संप्रेक्षण गृह पहुंच गया। बाल कैदी कैसे फरार हुए इसकी बारीकी से जांच होने लगी। हलांकि बाल कैदियों का फरार होने का सीसी फुटेज कैमरे मे कैद हो गया है। इस सनसनीखेज घटना के बारे मे कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है।

बल संप्रेक्षण गृह की क्षमता मात्र 30 बाल अपचारियों को रखने की है। लेकिन ओवरलोड के चलते वर्तमान समय मे 97 बाल कैदी निरूद्व हैं। यहां की स्थिति बद से बदतर है। यहां बाल अपचारियों को जानवरों जैसा जीवन जीना पडा रहा है। जिसका कोई पुरसाहाल नही है।

जिला व पुलिस प्रषासन की घोर लापरवाही का परिणाम रहा कि दिन दहाडे 6 बाल कैदी फरार होने मे सफल रहे। सुरक्षा एवं निगरानी का कोई ठोस इन्तजाम बिल्कुल भी नही किया गया। जिसके कारण यह घटना घटित हुई। प्रषासन को बाल कारागार मे सुरक्षा एवं निगरानी के लिए पर्याप्त इन्तजाम किया जाना चाहिए। यह हाल तब है जब बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक उसी परिशर मे दूसरे मंजिले पर निवास भी है