Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

महिला थानां प्रभारी ने मिशन शक्ति फेज 3 के अभियान के तहत छात्राओ को जागरुक किया

बस्ती।आज पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती भाग्यवती पांडे द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति फेज 3 अभियान के अंतर्गत कानूनी जागरूकता एवं नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन कार्यक्रम का आयोजन जनपद बस्ती के डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी उत्तर माध्यमिक विद्यालय, जिगना में किया गया विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चियों एवं स्टाफ को कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1076,1098,181,112, 102 व 108 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं संबंधी हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु भी जागरूक किया गया ।