Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कुदरहा/बस्ती।बीआरसी कुदरहा पर पुरानी पेंशन बहाली, छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली, पंखा, शुद्ध पानी, विद्यालय की चाहारदीवारी सहित 21सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।

मंगलवार को बीआरसी कूदरहा पर ब्लॉक अध्यक्ष सनद कुमार पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्राथमिक शिक्षकों ने 21 सूत्री मांग को लेकर बीआरसी पर धरना एवं प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को प्राथमिक शिक्षकों के पुरानी पेंशन की बहाली करना चाहिए। कैशलेस चिकित्सा, एसीपी, उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश देने की मांग किया । पटेल ने कहा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा सुधार हेतु प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक, लिपिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, विद्यालय की सुरक्षा के लिए चौकीदारों की तैनाती किया जाएं। सेवानिवृत्त शिक्षकों पेंशनर्स की समस्याओं को निराकरण करने की मांग किया। वही अस्थाई शिक्षक शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाने की मांग किया। आगनबाडी सहायिकाओं को दस हजार रुपया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पंद्रह हजार रुपया प्रति माह मानदेय दिया जाए जिससे बरसों से सेवा दे रही कार्यकर्ताओं का भविष्य उज्जवल हो सकें।
इस अवसर पर बृजेश त्रिपाठी, रमेश सिंह चौधरी, विनय कुमार, सुरेंद्र पटेल, भरत लाल, डॉ सुनील यादव, नीतू मौर्या, शिवाजी पांडेय,दिनेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहें।