Friday, July 5, 2024
हेल्थ

आपके द्वार आयुष्मान का दूसरा चरण 16 सितंबर से

– गांव में लगेगा कैम्प, घर पर भेजी जाएगी बुलावा पर्ची

बस्ती। आपके द्वार आयुष्मान के दूसरे चरण की शुरूआत 16 सितंबर से होगी। अभियान के दौरान योजना से आच्छादित ऐसे परिवार जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनको कैम्प में बुलाकर कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। लाभार्थी को कैम्प में आमंत्रित करने के लिए बुलावा पर्ची भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। योजना में पंजीकृत सरकारी व निजी देश भर के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 10 से 31 मार्च 2021 तक आपके द्वार आयुष्मान अभियान संचालित किया गया। इस दौरान लगभग 20 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके बाद भी प्रदेश में 56 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं, जिनमें किसी भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। 70 प्रतिशत से ज्यादा लाभार्थी आज भी योजना के लाभ से वंचित हैं। दूसरे चरण में ऐसे लोगों का ही कार्ड बनाया जाना है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल आफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि कैम्प के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं।

70 प्रतिशत परिवारों का बनाया जाना है आयुष्मान कार्ड

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा 70 प्रतिशत लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपके द्वार आयुष्मान का दूसरा चरण चलाने को निर्देशित किया गया है। सभी जिलों के लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत परिवारों में से कम से कम एक व्यक्ति का कार्ड इस अभियान के दौरान बनाया जाना है।

लाभार्थी परिवार को भेजी जाएगी बुलावा पर्ची

लाभार्थी परिवार के मुखिया के नाम से पर्ची तैयार की जाएगी। इसमें मुखिया का नाम, कैम्प स्थल व तिथि अंकित होगी। कैम्प के एक दिन पूर्व आशा या फील्ड वर्कर द्वारा पर्ची वितरित की जाएगी। कैम्प वाले दिन लाभार्थी को फोन कर स्मरण कराते हुए कैम्प में बुलाया जाएगा। कैम्प का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा व वहां पर फ्लैक्स व बैनर आदि लगाया जाएगा। कैम्प स्थल पर लाभार्थी परिवारों की सूची चस्पा की जाएगी।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए यह भी जानना जरूरी

– व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

– परिवार की पहचान के लिए राशन कार्ड, पीएम पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल अनिवार्य है।

– सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पताल और जनसेवा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है।

– निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर 180018004444 पर पात्रता व निःशुल्क इलाज से संबंधित जानकारी मिल सकेगी।