Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आरपीएफ का दिखा मानवीय चेहरा

बस्ती स्टेशन पर महिला सुरक्षाकर्मी विमला ने बचाई यात्री की जान, बिछड़े परिवार के सदस्य से मिलवाया

बस्ती। भारतीय रेल की सेवा के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवान यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्पर दिखाई देते हैं। जिसके क्रम में शुक्रवार को संत कबीर नगर निवासी एक यात्री की ट्रेन में चढ़ने के दौरान घायल होने से आरपीएफ जवान विमला तिवारी ने बचाया साथ ही परिवार के एक सदस्य जो ट्रेन में चढ़ गई थी उसे अगले स्टेशन पर उतरवाकर परिवार से मिलाया। जिसको लेकर यात्री का धन्यवाद का वीडियो चर्चा में है।
रेलवे सुरक्षा बल तथा यात्री से मिली जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जिले के बाढ़ नगर बाजार निवासी उमेश कुमार अपनी बहन तथा भांजे के साथ अवध एक्सप्रेस में यात्रा की शुरुआत बस्ती रेलवे स्टेशन पर कर रहा था कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान अफरा-तफरी मचने पर यात्री उमेश कुमार की बहन ट्रेन में चढ़ गई परंतु उमेश कुमार और उनका भांजा ट्रेन में न चल सका तथा चढ़ने की जद्दोजहद में घायल हो गया जिसमें वहां मौजूद आरपीएफ जवान विमला तिवारी ने तत्काल उसे अपनी तरफ खींच कर ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया। उसके बाद बभनान स्टेशन पर संपर्क कर ट्रेन में चढ़ी यात्री की बहन को उतरवाकर भाई से मिलवाया। यात्री का कहना था कि आरपीएफ जवान की मदद से हमारी जान बची तथा हमारी बहन हम को सही सलामत मिली इसके लिए यात्री ने एक वीडियो बनाकर धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल भी किया जो चर्चे में है। विमला तिवारी ने बताया कि रेल सुरक्षा के साथ यात्री सुरक्षा हमारा कर्तव्य है हमने अपनी ड्यूटी निभाई है हमारी यही ड्यूटी है हम निरंतर आगे भी यात्रियों की सुरक्षा करती रहूंगी।