Saturday, June 8, 2024
बस्ती मण्डल

बनकटी सीएचसी मे शुरू हुआ डिजिटल एक्सरे

बनकटी/बस्ती।(वकील अहमद) डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ सीएचसी बनकटी मे वृहस्पतिवार को शुरू हो गया है ।लखनऊ से आऐ टैकनिशियन मशीन की सेटिंग्स करके एक्सरे शुरू किया गया।
चिकित्सा प्रभारी डा०धर्मेंद्र ने बताया कि एक्सरे मशीन शुरू होने से क्षेत्र के सभी आने वाले मरीजों का ईलाज कम पैसे मे एक्सरे किया जायेगा।और आने वाले मरीजों को बस्ती का चक्कर नहीं लगना पडेगा।सुनील कुमार,केसी यादव( टैकनिशियन)ने जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल मशीन से गुणवत्ता युक्त व बारीक से बारीक समास्या को इससे स्कैन किया जा सकता हैं।
एक्सरे कराने वालों मे सबसे पहले डा०धर्मेन्द्र, शाशिगौड,आशुतोष, विन्दु, सरोज,शिव देवी,लगभग 12 लोगों का डिजिटल एक्सरे किया गया।
उन्होंने बताया कि डिजिटल एक्सरे से ग्रामीण क्षेत्रों के सम्स्याओ का निदान व गुणवत्ता युक्त एक्सरे किया जायेगा।