Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जरूरत पड़ी तो होगा संसद का घेराव-उदयशंकर शुक्ल

बस्ती। पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षक, कर्मचारी दिल्ली के लिये रवाना हुये। 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सूत्रीय मांग को लेकर केन्द्रीय, राज्य कर्मचारी पहुंचेंगे। शिक्षक नेता उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि यदि केन्द्र की सरकार ने मांगे न मानी तो आवश्यकता पड़ने पर नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुरूप संसद का घेराव किया जायेगा। बताया कि बस्ती से हजारों की संख्या में सभी विकास खण्डों से शिक्षक अपने-अपने साधन, टेªन, बस आदि के द्वारा दिल्ली की महारैली में हिस्सा लेंगे।