Tuesday, May 21, 2024
बस्ती मण्डल

संविदा कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की बैठक

बनकटी/बस्तीउत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बस्ती के जिला अध्यक्ष राम सकल मौर्य की अगुवाई में गिदही पावर हाउस में पर बैठक किया गया की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा बिजली विभाग में ठेकेदारों/ संविदाकारों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं संविदा कर्मचारियों के हो रहे शोषण एवं विभाग की गलत नीतियों के कारण आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं पर पावर कारपोरेशन द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण 7 सितंबर 2021 को इकौना आलमबाग लखनऊ में घोषित आंदोलन को ध्यान में रखकर कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया ठेकेदारी प्रथा बंद करो, आउटसोर्स कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी रुपए अट्ठारह हजार निर्धारित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय पर दिए जाने वाले समस्त हित लाभों को दिया जाएं एवंम संविदा कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर नियमित किया जाए, संविदा कर्मचारियों के नियम न्यूनतम वेतन मान देते हुए विभागीय कर्मचारियों की तरफ समस्त हित लाभ दिया जाए, ईपीएफ /एसटी व बोनस में हुए घोटाले की जांच कराई जाए। उत्तर प्रदेश सरकारी विभागों के निजी करण पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इस अवसर पर बैठक में नकुल चौधरी पूर्व उपाध्यक्ष, अश्वनी सिंह को मंडल अध्यक्ष, ओम हरि सिंह महामंत्री, अमित श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्र, ओम हरि सिंह आदि उपस्थित रहे।