Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

मंदिर ही ऐसी जगह है जहां दोस्त और दुश्मन भी साथ होते हैं-ई० वीरेन्द्र कुमार मिश्र

कप्तानगंज/बस्ती। सामाज मेंं समरसता की छबि मंदिरों व अन्य पूजा स्थलो मे ही देखने को मिलती है । मंदिर ही वह स्थान है जहां आपस में वैमनस्यता व मनमुटाव के बावजूद भी दोस्त और दुश्मन इकट्ठे होते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार अपने आराध्य का पूजा अर्चन तो करते ही हैं इसके अलावा मंदिरों के निर्माण व उसके जीर्णोद्धार में भी अपनी क्षमतानुसार सहयोग भी करते हैं । यह बातें भाजपा नेता इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने रविवार को कप्तानगंज विकासखंड के महुआरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ सबकी सुनते हैं देर भले ही हो जो लोग उन पर अटूट श्रद्धा व विश्वास रख कर अपने कार्यों को जारी रखते हैं उन्हें मंजिल तक पहुंचाने में भगवान शिव जरूर मदद करते हैं । इस दौरान उन्होंने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा उन्हें युग निर्माता बताते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज का सबसे सजग प्रहरी है जो अपनी चिंता किए बगैर समाज के अंतिम व्यक्ति तक को शिक्षित करने का भरसक प्रयास करता है श्रवण कुमार त्रिपाठी चंद्र प्रकाश मिश्रा सूर्यमणि चौधरी मनोज गोस्वामी वीरेंद्र ओझा ने आभार ज्ञापन करते हुए अपनी बात रखी तो इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र ने संपूर्ण मंदिर में अपने तरफ से टायल लगवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी महाशिवरात्रि तक मंदिर का पूरी तरह से नव निर्माण हो जाए इसमें यदि कहीं और कोई बाधा आ रही है तो उसे भी मैं पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा उन्होंने उपस्थित लोगों से भी भव्य मंदिर के निर्माण के लिए अपने अपने स्तर से हर प्रकार के सहयोग का आह्वान भी किया। इससे पूर्व जहां श्री मिश्र ने शिव मंदिर में मधुर मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया वही वहां मौजूद लोगों ने श्री मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम में ठाकुर प्रसाद चौबे गंगा शरण तिवारी वीरेंद्र ओझा ओम प्रकाश तिवारी उमेश चंद्र मिश्र प्रभाकर मिश्रा जयप्रकाश तिवारी शिवनाथ चौधरी रामकेवल तिवारी श्रीपाल सुरेंद्र कुमार वरुण प्रदीप गिरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे संचालन हरिशंकर पांडेय ने किया ।