Tuesday, July 2, 2024
हेल्थ

वायरल बुखार में करें कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन

– समय पर इलाज शुरु हो जाने पर हो जा रहा है ठीक, नहीं हो रही परेशानी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैला बुखार न तो मलेरिया है न डेंगू या डेंगी है और न ही यह कोरोना की थर्ड वेव है। यह वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण है। जो सही समय पर इलाज शुरू हो जाने पर ठीक हो जा रहा है। यह कहना है किंग जार्ज मेडिकल कालेज के फिजिओलॉजी विभाग के प्रोफसर डॉ नरसिंह वर्मा का।

प्रोफसर डॉ नरसिंह वर्मा ने बताया कि मथुरा, फीरोजाबाद आदि जिलों में फैले बुखार में मरीज को वही सारी दिक्कतें हो रही हैं जो एक वायरल बुखार में होती हैं। समय पर जांच और इलाज की प्रक्रिया शुरू हो जाने पर यह बुखार बहुत काम समय में ठीक भी हो जा रहा है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सामान्यतः वायरस दो प्रकार के होते हैं। एक कोल्ड वायरस और दूसरा हॉट वायरस। डॉ वर्मा ने बताया कि इस मौसम में संक्रामक बीमारियां बढ़ती हैं। इस बुखार का वायरस एक रिसपाइरेट्री वायरस है। यदि कोविड प्रोटोकाल का सही से पालन करें तो इस तरह के बीमरियों को रोकने में सफल हो सकते हैं। इसलिए सावधान रहें और बहुत आवश्यक स्थिति में ही बाहर निकलें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने बताया बुखार, कमजोरी जैसी शरीर में कोई भी समस्या आने पर एकदम नहीं घबराएं। जिले के किसी भी पीएचसी या सीएचसी से परामर्श लेकर निःशुल्क जांच और इलाज कराएं। जिले में वर्तमान में 21 पीएचसी या 6 सीएचसी और 1 जिला स्तर पर चिकित्सालय हैं। विभाग पूरी तरह अलर्ट है। आवश्यकता पड़ने पर पीकू और नीकू वार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या हैं इस बुखार के लक्षण

इस बुखार के दौरान शारीरिक तापमान में वृद्धि, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, कंधे जाम हो जाना, अत्यधिक कमजोरी और शरीर में पानी की कमी होना आदि समस्याएं होती हैं।

कतई न लें बुखार में यह दवाएं

डॉ नरसिंह वर्मा ने बताया कि इस बुखार में एस्प्रिन, डिस्प्रिन, आइबू्रप्रोफेन, डिकलोफेनक, एसीक्लोफेने, निमुसिलाइड व काट्रीसोन या स्टीरायड आदि दवाएं कतई न लें।

 

ये हैं जरुरी एहतियात

 

• क्वारंटीन रहें ताकि संक्रमण दूसरों तक नहीं फैले

• विभिन्न तरीकों से शरीर में पानी की मात्रा बढ़ाएं

• ओआरएस घोल की सही मात्रा तैयार कर पीयें

• रसदार फल, नारियल पानी, सूप का सेवन करें

• अधिक से अधिक समय आराम करें