Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक अपने युग का प्रवक्ता होता है-डॉ. एसपी सिंह

बस्ती । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जयंती अवसर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. अजीत प्रताप सिंह के संयोजन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में गुरूजनों को सम्मानित किया गया।

एपीएन पीजी कालेज प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने युग का प्रवक्ता होता है। वह सृजन और प्रलय दोनों स्थितियों में देश, काल परिस्थिति के अनुरूप अपने राष्ट्र की भूमिका को सबसे बेहतर समझता है इसीलिये भारतीय मनीषा में गुरू को ईश्वर से श्रेष्ठ स्थान दिया गया।
विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य नीलम सिंह, प्रसून शुक्ल ने शिक्षकों की गौरव गरिमा पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि ‘गुरू गोविन्द दोऊ खड़े काके लागो पांव, बलिहारी गुरू आपनो गोविन्द दियो बताय’। शिक्षकों को अपनी गरिमा स्वयं बनाना होगा। अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि शिक्षक सर्वश्रेष्ठ है, सृष्टि में ज्ञान से बडा कोई धन नहीं है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल के साथ ही डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. धर्मेन्द्र सिंह, हेमा श्रीवास्तव, पूजा ओझा, कविता वर्मा, सीमा शुक्ला, शिवपूजन वर्मा, सतीश रंजन, विशाल पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र सिंह, बब्बन पाण्डेय, दिव्या वर्मा, अंजू आदि शिक्षकों को प्रमाण-पत्र, अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया। मुख्य रूप से आशीष कुमार श्रीवास्तव, पं. सरोज मिश्र, विवेकानन्द मिश्र, रामचरन चौधरी, दीपक गौड़, रघुनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे ।