Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सफाई कर्मियो ंने सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन, सफाई उपकरण की मांग

बस्ती। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने संघ पदाधिकारियों के साथ गुरूवार को जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह को 13 सूत्रीय मांग पत्र देकर सफाई कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।

मांग पत्र में सफाई कर्मियों को सफाई उपकरण उपलब्ध कराने, सेवा पुस्तिका को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड कराये जाने, वेतन बिल के आधार पर फार्म 16 एवं वेतन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने, वेतन माह की प्रथम तारीख को खाते में भेजवाये जाने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगवाकर वर्ष में दो बार सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने, ग्राम पंचायत में न्याय पंचायत वार रोस्टर न लगाये जाने, बाधित स्थाईकरण पूर्ण कराये जाने, सफाई कर्मियों के एनपीएस खाते की पास बुक तैयार कराकर वेतन से ही प्रति माह कटौती का अंकन कराये जाने, सफाई कर्मियों को उनके मूल तैनाती ग्राम पंचायत में भेजे जाने, एसीपी का लाभ दिलाये जाने, बाधित वेतन भुगतान कराये जाने, पेरोल केवल ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर से ही जमा कराये जाने, मृतक आश्रितों के लम्बित देयकों तथा नियुक्ति प्रकरणों का निस्तारण कराये जाने, कर्मचारी संगठनों के साथ प्रति माह बैठक कर मांगों, समस्याओं का निराकरण किये जाने आदि की मांग शामिल है।
संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, राम कृपाल, सुरेन्द्र कुमार, अमित कुमार आदि शामिल रहे।