Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक रवि सोनकर ने लाभार्थियों में किया आवास की चाभी का वितरण

बनकटी/वकील अहमद)भारतीय जनता पार्टी के महादेवा विधायक रवि सोनकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बनकटी ब्लाक विकास खण्ड क्षेत्र के लाभार्थियों में बुधवार को गृह प्रवेश हेतु आवास की चाभी का वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम एवं वर्चुअल माध्यम से सरकार के उपलब्धियों की जानकारी देते हुये कहा कि सबके सिर पर अपना छत हो इसके लिये केन्द्र और राज्य की सरकार गंभीर है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अधिकांश पात्र लोगों के पास अपना मकान हो चुका है। जिनका शेष है उन्हें भी आवास योजना का लाभ मिलेगा।

विधायक रवि सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में गरीबों को कोरोना काल से अब तक जिस प्रकार से मकान से लेकर अनाज तक की सुविधायें मिली ऐसा कभी नहीं हुआ था। अपना घर होने का सुख वही जानता है जो फूस की झोपड़ी में रहा हो। जिन लोगों को आवास मिला उनके चेहरों पर मुस्कान थी। विधायक रवि सोनकर ने लाभार्थियों से संवाद बनाते हुये कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। सरकार ने गरीबों, वंचितों के लिये जो योजनायें बनायी उसका जमीनी धरातल पर क्रियान्वयन भी हो रहा है।
आवास की चाभी वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी,ब्लाक प्रमुख मेवाती देवी, प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विवेक कुमार,मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, भाजपा नेता अरविंद पाल,बीओ अरुण कुमार पांडेय, अश्वनी उपाध्याय, मनमोहन तिपाठी, सुग्रीव पाल, अनिल मौर्य, रविचंन्द पांडेय, राजेन्द्र चौधरी, रमेशचंद्र अग्रहरी,अतुल पाल,शक्ति पाल,धर्मेन्द्र पाल,नितेश पाल,एव सहायता समूह की महिलाएं एवं गिरीश पांडेय पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक आदि लोग मौजूद रहे ।