Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट से एक रैली का आयोजन किया गया

बस्ती। छोटे बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने तथा उनके स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट से एक रैली का आयोजन किया गया। इसको सांसद हरीश द्विवेदी तथा विधायक दयाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर विकास भवन में सम्पन्न हुयी।

इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पूरे माह महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्थिति में सुधार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला एवं बच्चे परिवार की धुरी की तरह होते हैं। इनके स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने से परिवार खुशहाल रहता है। वर्तमान सरकार ने इनकी चिंता करते हुए इससे संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए इन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं।

उन्होंने कहा कि प्रथम सप्ताह में समस्त स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायतों की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी तथा पौधरोपण भी किया जाएगा। दूसरे सप्ताह में बच्चों, किशोरी बालिकाओं, तथा गर्भवती महिलाओं को योग के सूत्र बताए जाएंगे। तीसरे सप्ताह में अनुपूरक पोषाहार वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाकर पूरे माह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर विधायक दयाराम चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, जगदीश शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, सीडीपीओ तथा स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं।