Monday, May 20, 2024
शिक्षा

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित किया गया शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)सूर्या एकेडमी पढ़ रहे छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर के प्रगति की जानकारी के लिए विद्यालय में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान विद्यालय में पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी लेते हुए रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किया। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा सेकेण्ड पीरियाडिक टेस्ट की समाप्ति के बाद कैंपस परिसर मे “शिक्षक अभिभावक सम्मेलन” का आयोजन किया गया। सम्मेलन मे पहुंचे अभिभावकों ने नौनिहालों के शैक्षणिक उत्कर्ष पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों के साथ उनकी प्रतिभा को और बुलंदी प्रदान करने पर मंथन किया। कॅरोना के चलते उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों के बाद सूर्या एकेडमी के प्रबंध तंत्र आॅनलाइन स्टडी सिस्टम के माध्यम से संस्थान के नौनिहालों के शैक्षणिक कैरियर को नई उड़ान दिया। बाद मे जब परिस्थितियों बदलीं तो 6 वीं कक्षा से 12वीं तक के छात्र छात्राओं की आॅन कैंपस स्टडी भी शुरू हुई। पिछले दिनो संस्थान के छात्र छात्राओं के सेकेण्ड पीरियाडिक टेस्ट की समाप्ति के बाद “शिक्षक अभिभावक सम्मेलन” आयोजित हुआ। सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ अभिभावकों से मिलकर उनके पाल्यों के प्रति संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाओं के अध्यापन गतिविधि का फीड बैक भी लिया। कैंपस मे स्थापित क्लासवार पटल पर पहुंच कर बच्चों के शैक्षणिक प्रगति की भी जानकारी लिया। अपने संबोधन मे डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्राओं की शैक्षणिक प्रतिभा को नई ऊंचाई पर पहुंचाने मे अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे मे यह आयोजन बच्चों और शिक्षकों से अभिभावकों को जोड़ने मे सेतु का काम करता है। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया सूर्या के नौनिहालों को बुलंदी के शिखर पर कायम रखने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने मे एकेडमी परिवार के संकल्प मे अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। जिससे संस्थान अपने बच्चों को शैक्षणिक, सामाजिक और मानसिक रूप से दृढ बना सके। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि नये सत्र मे प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहा है। नये सत्र की कक्षाएं भी संचालित हो रही है । उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा मे प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पाण्डेय, तपस्या रानी सिंह, बबिता त्रिपाठी, पिंकी अग्रहरि, रिचा उपाध्याय, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।