Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

समाधान दिवस में 17 में से 8का हुआ निस्तारण

बनकटी/बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के थाना दिवस पर समाधान दिवस मे राजस्व के 17 मामले आए जिसमें 08 मामले निस्तारण हुए। काफी मशक्कत के बाद यसडीएम पवन जायसवाल ने ग्राम सभा देवमी के खलिहान के जमीन को खाली कराने के लिए आश्वासन दिया। और विवादित लेखपाल को फटकार लगाया। आपको बता दें कि लेखपाल हरिशंकर क्षेत्र में विवादित लेखपाल के रूप में कार्यरत् हैं। विवादित लेखपाल हरिशंकर गौड को अधिकारी एवं जनता के बीच काफी जलालत झेलनी पडी। देवमी गांव निवासी रहमत अली ने बताया कि हरिशंकर लेखपाल ने रिपोर्ट मे लिखा है कि पुलिस बल न मिल पाने के कारण पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ अगले थाना दिवस मे खलिहान की जमीन को खाली कर दिया जाएगा लेकिन दूसरे दिन हमारे एवं हमारे भाई के नाम से ही झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। प्रदीप प्रजापति ने बताया कि वरासत के लिए काफी समय पहले मुझसे 1500 रूपये ले लिए लेकिन अभी तक हमारा वरासत नहीं हुआ।जौआद अली ने बताया कि हमारे पास मात्र दो विस्सा ही जमीन है और वह भी दो जगह पर है।देवमी गांव के खतौनी मे जौआद अली व कटौधा की खतौनी मे जब्बार अहमद के नाम से कर दिया जिसमें सुधार के लिए मुझे काफी समय से परेशान किया जा रहा है। इस प्रकार लेखपाल हरिशंकर गौड थाना दिवस पर छाए रहे। उपजिलाधिकारी ने कई फरियादीयो को आश्वाशन देते हुए किसी तरह से मामले को शान्त कराया । और अवैध कब्जे को हटवाने का आश्वासन देते रहे।