Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

लक्ष्य प्राप्ति में कम्युनिकेशन महत्वपूर्ण-अपर शिक्षा निदेशक बेसिक

बस्ती।किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में कम्युनिकेशन के सभी प्रकारों का उपयोग करना ही हमें सफलता दिलाता है,यह विचार अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ललिता प्रदीप ने व्यक्त किया,वह नेशनल हेडक्वार्टर भारत स्काउट की देखरेख में आयोजित प्रादेशिक स्ट्रेटजिक री-व्यू वर्कशॉप को सम्बोधित कर रही थीं,नेशनल हेडक्वार्टर के प्रतिनिधि के रूप में असिस्टेंट डायरेक्टर अरूप सरकार ने सेंसेक्स ग्रोथ आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया,असिस्टेंट डायरेक्टर एसएस राय ने शत प्रतिशत पंजीकरण,मेम्बर शिप ग्रोथ की बात की,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राजेन्द्र सिंहहंसपाल,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड कामिनी श्रीवास्तव,प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित ने अपने विचार साझा किया,टेक्निकल सपोर्ट आईटी हेड अदनान हाशमी,अभिषेक कुमार और उनकी टीम द्वारा दिया,ग्रुप चर्चा में के दौरान सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव,पूनम संधू,नौसाद अली सिद्दीकी, राकेश गुप्ता, शफीउज्मा, रेखा शर्मा आदि की प्रतिभागिता रही,जनपद बस्ती से जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह शामिल रहे।