Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

माकपा के 14 वें सम्मेलन में जमीनी मुद्दों पर पारित हुये प्रस्तावः का. रामगढी चुने गये सचिव

बस्ती। शुक्रवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 14 वां जिला सम्मेलन का. वीरेन्द्र प्रताप मिश्र एवं श्यामलाल की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। झण्डारोहण के बाद शहीद बेदी पर माल्यार्पण हुआ। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये प्रान्तीय कमेटी के सचिव मण्डल सदस्य का. वृजलाल भारती ने डेलीगेटों को सम्बोधित करते हुये कहा कि माकपा क्रान्तिकारी पार्टी है, वर्ग संघर्ष के जरिये जनवादी क्रान्ति के द्वारा सत्ता को पूंजीवादी व्यवस्था से मुक्त कराकर समाजवादी व्यवस्था लागू कराना हमारा लक्ष्य है। डेलीगेटों का आवाहन किया कि वे अधिकारों के लिये जन आन्दोलनों को तेज करें।

सम्मेलन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने, बढती मंहगाई, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, जीवन उपयोगी वस्तुओं की मूल्य वृद्धि वापस लेने, बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने आदि मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें कां. वीरेन्द्र प्रताप मिश्र, के.के. तिवारी, रामगढी चौधरी, सत्यराम, नरसिंह भारद्वाज, शेषमनि, उर्मिला, धु्रवचन्द्र, श्यामलाल सदस्य चुने गये। सर्व सम्मत से का. रामगढी चौधरी को सचिव चुनाव गया। इसी क्रम में प्रान्तीय कमेटी सम्मेलन के लिये का. रामगढी चौधरी एवं के.के. तिवारी डेलीगेट चुने गये। वैकल्पिक रूप मंे का. उर्मिला देवी डेलीगेट चुनी गई।
अंत में का. हरिभवन सिंह, सतीश चन्द्र चौहान, धर्मराज चौधरी, मुश्ताक अहमद, का. राजनरायन, एस.पी. कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।