Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

संकल्प योग वेलनेस सेन्टर के तत्वावधान में योग विषय पर गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

बस्ती । संकल्प योग वेलनेस सेन्टर के तत्वावधान में योग विषय पर गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डाo नवीन सिंह ने बताया कि मर्म योग दाब चिकित्सा आज की नही बल्कि प्राचीन है अगर हम योग को अपनाते हैं तो शारीरिक ही नही मानसिक रोगों से भी मुक्ति मिलती है उन्होने बताया कि जनपद में एक ऐसे सेन्टर की आवश्यकता है जिससे लोग जागरूक हों और स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे योग सेंटर के सचिव राम मोहन पाल ने बताया कि बस्ती जनपद में पहली बार संकल्प योग वेलनेस सेन्टर 22 अगस्त को खुल रहा है जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी राना दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा सुबह 5:30 बजे जय शक्ति मैरिज हॉल कंपनी बाग मे होगा ।
राम मोहन पाल ने बताया कि इस वेलनेस सेन्टर पर योग ,ध्यान , प्राणायाम , जलनेति सूत्रनेति, एरोबिक्स ,जुम्बा, मार्शल आर्ट जूडो कराटे आदि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डॉ श्रवण कुमार , उमेश कुमार ,डॉ शची श्रीवास्तव , सन्नो दुबे , मनीष त्रिपाठी आदि योग शिक्षक भाई बहन उपस्थित रहे।