Monday, May 20, 2024
शिक्षा

मां सरस्वती की आराधना के साथ सूर्या एकेडमी में शुरू हुई 9 से 12 तक की कक्षाएं-डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू की गई कक्षाएं

कबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)जिले के दक्षिणांचल मे स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी मे मंगलवार को छात्र छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियां संचालित हुईं। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, एसआर के सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय, पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय और एसआर के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा के साथ मां सरस्वती की आराधना और संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को नमन करके शैक्षणिक गतिविधियों का आगाज कराया। छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती की स्तुति वन्दना करके शिक्षा के ऑगन मे द्वीप प्रज्जवलित किया। कोविड गाइडलाइन के तहत मास्क और सेनेटाइजर से लैस छात्र छात्राओं को शोषल डिस्टेंसिंग के दायरे मे रखकर शिक्षण कार्य शुरू हुआ। बच्चों को संबोधित करते हुए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विकट परिस्थितियों के बाद आज से शुरू हुई कैंपस शिक्षा छात्र छात्राओं के साथ ही स्कूल प्रबंधन के लिए भी किसी चुनौती से कम नही है। कम समय मे भी बेहतर परिणाम लाने के लिए सभी को संकल्पित होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। डा चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को समूचे सेलबस को तैयार रखकर किसी भी समय परीक्षा मे सम्मिलित होकर अपना बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार रहना होगा। उन्होंने सभी बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना किया। एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि कॅरोना के वैश्विक संकट के समय भी बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां जारी रखने का प्रयास किया गया था। आॅनलाइन स्टडी सिस्टम के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक प्रतिभा को निखारने का पूरा प्रयास हुआ था। उन्होंने कहा कि अब जब कैम्पस मे शिक्षण कार्य शुरू हो गया है तो बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को दुगुनी ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित हो जाना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसाधनों॔ की कमी कभी भी आड़े नही आने दी जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और सह प्रबंधक मनोज कुमार पाण्डेय ने भी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।